फैटी लिवर। इन दिनों यह कॉमन प्रॉब्लम है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग सभी इससे परेशान हैं। लिवर का हेल्दी रहना कितना जरूरी है यह समझाने के लिए हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे मनाया जाता है। इस बार की थीम है कि फैटी लिवर कभी भी किसी को हो सकता है। इसलिए सचेत रहें।
शराब नहीं पीने वालों में फैटी लिवर की प्रॉब्लम क्यों बढ़ रही है, इसका इलाज क्या है, इसकी वजह से जान गंवाने का रिस्क कितना है, यह जानेंगे आज जरूरत की खबर में…
हमारे एक्सपर्ट हैं- डॉ. अरविंदर सिंह सोइन, चेयरमैन और चीफ सर्जन, इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर ट्रांसप्लांटेशन, मेदान्ता, गुरुग्राम
